(Skand's version...)
Part 1 : गधे का प्यार
"I luv u... think I like u..."
ऐसा एक गधे ने एक गधी को कहा...
सुन कर ये गधी तो भाव खाने लगी..
गधा बोला: ओए गधी...मैं घोड़ी पटाने वाला गधा हूँ... वो तो तेरी किस्मत अच्छी है .... और तू साली भाव ही खाए जा री है...
गधी : हम्म हम्म ........सुनाई नि दिया....ज़रा फिर कहो..
गधा: जा साली गधी....एक गधी का बाप बनने से तो अच्छा है एक खच्चर का पापा बनूँ ...
(RavS version starts here.. :)
ये कह कर गधा वहां से निकल लेता है .
Part 2: गधे का अफ़सोस
(गधा
जा कर DTC के बस स्टॉप पर बैठ जाता है . उसे कुछ सुकून चाहिए .
वैसे भी DTC की बस 1-2 घंटे से पहले कहाँ आती है).
गधा
अपने आप से : एक तो दिन भर गधो की तरह काम करो फिर इस गधी
के नखरे सहो. उसके पापा ने तो Merc भी नहीं दिलाई . बाद में
दिला दूंगा , बाद में दिला दूंगा कह कर मुझे तो गधा ही बना दिया .
हे भगवान् अगले जनम मुझे गधा न कीजो ...
इतना कह कर गधा वहां बैठे बैठे अपनी फूटी किस्मत और बेकार प्लेसमेंट को लेकर रोने लगता है
.
Part 3: गधे का दोस्त
(कहते
हैं , कुत्ता इंसान का सबसे वफादार दोस्त होता है . गलत! कुत्ता
गधे का best friend होता है . (इसलिए जो लोग कुत्ता पालते हैं, उन्हें
लोग गधा कहते हैं (no offence to Dog Owners))).
गधे का दोस्त कुतियन अपनी मस्ती में जा रहा था, तभी उसने गधे को परेशान देखा.
कुतियन: और भाई, गधे क्या बात है ? यहाँ मुहं लटकाए क्यूँ बैठे हो?
गधा: कुछ नहीं यार , धरम -पत्नी से ego clash हो गया आज . चल मेरी छड
, तू सुना , कहाँ था इतने दिन?
कुतियन:
कहीं नहीं यार , वो मेरे IPeeU के पेपर चल रहे थे| पेपर दे -दे
के कुत्ते जैसी हालत हो गयी, by God. But अब जब exams ख़तम हो गए
हैं तो बेरोजगार हूँ , और आवारा कुत्तों की तरह इधर उधर घूम
रहा हूँ .
Part 4: गधी की पीड़ा
(जैसे ही गधा घर से बाहर निकला, गधी रोने लगी )
गधी
मन में : ये भी मेरी भावनाएं नहीं समझते। मुझे आज कल सुनने
में परेशानी होती है
(नोट: ऐसा फुल वोलूम में दिन -रात सास बहु
देखने से हुआ था।) और इन्होने तो गलत ही समझ लिया . कहाँ आ कर
फँस गयी हूँ . आखिर मैं एक गधी हूँ , मेरे भी कुछ rights हैं.
इनसे
कहा मेरा बड्डे आने वाला है अगले सितम्बर में . मुझे एक Android phone,
Kindle ebook reader, और एक Macbook Pro चाहिए , कोई गिफ्ट
कर देना प्लीज़.
कहते हैं , "do u think I am A Raja? इतने
पैसे कहाँ से आयेंगे ? तेरे बाप ने मुझे Merc तो दिलाई नहीं ".
अब इन्हें क्या पता मेरे बाप ने मुझे कभी एक Perk नहीं दिलाई,
Merc तो दूर की बात है .
Part 5: कुतियन का आईडिया
कुतियन
: यार ये अब इतना उदास मत हो , चल तेरा मूड रंगीन करता हूँ,
let's go to India gate! मैंने सुना कोई latest बाबा वहां पर भूक
-हड़ताल कर रहे हैं , और लोगोँ को बुलाने के लिए भंडार लगवाया है
, वहीँ चल के मुंह मारते हैं। व्हाट से ब्रो!!
गधा : लेकिन मुझे कुछ काम है अभी।
कुतियन
: प्लीज़ चल ले यार, प्लीज़, इसके बाद कुछ नहीं मांगूंगा तुझसे।
आज कल वैसे ही घर पर बैठे -बैठे बोर हो गया हूँ। घर वाले भी
ताने मारते हैं, तेरे सब कुत्ते दोस्तोँ की placement हो गयी, तुझे
क्या municipality वाले भरती करेंगे?
गधा : चल ठीक है, बट बस तो आने दे . मेरे पास पास है।
कुतियन: कर दी न गधों वाली बात। यार डेल्ही में रह कर मेट्रो में नहीं जाएगा तो क्या फायदा?
Part 6: Talk in a Metro
(मेट्रो में इतनी भीड़ होती है , असली ‘cattle class’ तो इसमें ही मिलती है )
गधा: और सुना लाइफ में क्या चल रहा है ? और कोई गर्लफ्रेंड बनायीं या नहीं? You promised me 2 years ago. याद है ?
कुतियन:
हाँ यार याद है। लेकिन , गर्लफ्रेंड कोई किराने की दूकान पर तो
मिलती नहीं। वेल , मेरा किसी पे crush था। लेकिन सब उसे bitch कहते
थे। So, I dropped the idea.
गधा: क्या बकवास है|
कुतियन: GF की बातें छोड़। और सुना कोई मूवी वगेरह देखी recently?
गधा
: हाँ अभी 3-4 movies डाउनलोड की हैं लेटेस्ट. चक्रव्यूह, बर्फी, वेदम, उड़ान, गब्बर सिंह, सिंघम , राजनीटी, The Dark Knight Rises, Senna, 127 Hours, TED. अगली बार मिलेंगे
तो Pen Drive ले आना, और खुद की भी मूवीज लेके आना . OK?
कुतियन: LOL.
गधा: अबे तेरी बात-बात पे LOL कहने की आदत नहीं गयी अभी तक?
कुतियन: ओह , सॉरी। वो OK कहना था, LOL निकल गया। LOL.
गधा: बकवास बंद कर। और तू कुछ लेता क्योँ नहीं? क्या मरियल कुत्ते जैसी हालत बना रखी है|
कुतियन
: Well जॉब लगते ही घर वाले शादी करा देंगे. मैंने सुना है,
marriage के बाद सब मोटे हो जाते हैं. तुझे ही देख लो. LOL.
गधा : साले, नाम मत ले उस गधी का ...
कुतियन: :D
गधा: ये :D क्या है?
कुतियन: अबे ये LOL का smiley है, तुझे programming से फुर्सत मिले तब पता होगा ना! लोल.
Part 7: भैंस की... एंट्री!
(किसी तरह गिरते पड़ते दोनो इंडिया गेट पहुंचते हैं... )
कुतियन:
Shit man, बाबा को ओसामा का चाचा घोषित कर पुलिस उठा ले गयी. और
भंडारा भी cancel हो गया. Govt. का कहना हैं, खाना बनाने के पीछे
विदेशी ताकतों के गंदे हाथ हैं|
(गधा उदास हो जाता है ,
सुबह से कुछ नहीं खाया था ... जो थोडा भोत लंच था वो हमेशा की
तरह दोस्तोँ ने खा-पी कर चट कर दिया था)
कुतियन: अबे
उदास मत हो, मेरे पास 5 MegaPixel का फ़ोन है, मस्त फोटो खीचते
हैं 3-4 घंटे! पहले मैं तेरी खीचूँगा, फिर तू उसी पोसे में मेरी.
(थोड़ी देर फोटो-सेशन चलता है...
.
.
.
अभी भी चल रहा है...
.
.
.
अभी थोड़ी देर और ...
.
.
.
Narrator: यार बंद करो , भैंस की एंट्री भी होने दो X-(
.
.
फोटो खीचते हुवे, कुतियन की नजर दूर घडी भैंस पे जाती है
Narrator: Yay! ;-)
)
कुतियन: अबे गधे वो देख , क्या हॉट भैंस है!
गधा:
हाँ यार! फिगर कोई Britney से कम नहीं होगा। आज कल की भैंसें
खुद को मेन्टेन रखने के लिए सिर्फ सलाद (घास) खाती हैं!
कुतियन: इसे देख कर तो लगता है की काश मैं “He & She” का He होता और वो She. Happy ending होती ,
By God. LOL.
गधा: अबे अपनी height देख और उसकी height.
कुतियन: अबे वैसे भी मुझे हमेशा से , अपने से बड़ी साइज़ की ही चाहिए थी!
Part 8: घर में गधी
(यहाँ
गधी का रो -रो कर बुरा हाल था. नोट : गधी actually एक भारतीय
गधी है , जो गाल पे आंसूं बर्दाश्त कर सकती है, पर होटो पे
किसी की दी हुई एक शिकन तक बर्दाश्त नहीं करेगी ))
गधी:
ये गधे भी सही बावड़ी पूँछ होते हैं. एक फ़ोन तक नहीं खरीद
सकते. जब फ़ोन लेने के लिए कहा, तो blog post लिख डाला "
Why I don't have a Mobile". सुबह से गए हुए हैं, खाना भी दोस्त चट कर जाते
हैं. पता नहीं कैसे होँगे.
गधी : आज अपनी दोस्त भैंस-की,
याद आ रही है| उससे कहा FB ज्वाइन कर ले, रोज चेट करेंगे ,
लेकिन उसे भी Twitter से फुर्सत मिले तब न. कहती है , FB गधो के
dump करने की जगह है.
Part 9: एक मुलाक़ात (जो हो न सकी )
(इधर इंडिया गेट पर देर रात होने के बावजूद, गधा और कुतियन भैंस की पीछे पीछे इधर उधर घूम रहे थे।)
But जैसे ही वो दोनों गाढ़ी से बात ही वो दोनों भैंस से बात करने के लिए पास पहुंचे, भैंस-की phone बीच में आ गया।
भैंस on phone (not literally!): Hello, who on blue-green hell is this? ओह, गधी! कैसी है?
गधी (on the other side of line): बस सब सही चल रहा है, सोचा तुझसे बात करूँ। बड़े दिन हो गए बात करे हुए।
(फिर एक-दो घंटे चिक-चिक चलती है। गधा और कुतियन दोनों उनकी बातें ध्यान से सुन रहे होते हैं .)
भैंस : और सुना उस गधे के क्या हाल हैं?... क्या तूने उसे बताया
... कि तुझे... आज कल सुनाई नहीं देता?
(इतना सुन कर गधे की आँखों में आँसूं आ जाते हैं।)
कुतियन
: व्हाट दा एफ यार, साल तू तो टीवी सीरियल की बहु की तरह रो रहा है . जो
दिन रात रोटी रहती है, लेकिन make up की एक परत तक नहीं निकलती।
Part 10: The End.
भैंस-की बातें सुन कर गधा वहां से Usain Bolt की तरह भागता है लेकिन आधा km दौड़कर रुक जाता है
(नोट : Usain bolt कोई marathon रेसर तो नहीं है ना!)
वो इतनी जल्दी में होते हैं की उन्हें ये भी याद नहीं रहता की वो मेट्रो के escalator की उलटी direction में चल रहे हैं!
दोनों close-circuit camera में पकडे जाते हैं। फिर दोनों को आधा घंटा मेट्रो परिसर में दंडनिय अपराध के लिए दंड देना पड़ता है।
Anyways, finally दोनों गधी के घर पहुंचाते हैं?
गधा: क्या जो तुमने भैंस से कहा वो सच है?
गधी : तुम भैंस को कैसे जानते हो ?
गधा : That's not relevant. क्या तुम सच में बहरी हो?
गधी : हाँ.
गधा: OMG Ubuntu!
गधी : व्हाट ?
गधा: Nothing. I just want to say, I love only love you.
इतना कह कर गधा ख़ुशी के मारे मर जाता है!
कुतियन : LOL.
* * * * * THE END * * * * *